सरकार की प्रायोजित योजनाओं के लंबित आवेदनों का जल्द निपटान करें बैंकर्स: एडीसी
फतेहाबाद / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
गरीब परिवारों तथा जरूरतमंदों को बैंकर्स ऋण देने में देरी ना करें। बैंकर्स केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण व वित्तीय सहायता के लिए किए गए लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटान करें। ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने सभी बैंकर्स से कहा है कि वे बैंक शाखाओं को यह भी निर्देश दिए कि वे स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों के बैंक खाते खोलना सुनिश्चित करें और प्राथमिक आधार पर समूह की महिलाओं को ऋण देना सुनिश्चित करें। एडीसी ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे आमजन मानस को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए देरी न करें और निर्धारित मापदंडों अनुसार योग्य पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी बैंकों की विभिन्न स्कीमों, बैंकों के राष्ट्रीय लक्ष्य, भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित स्कीमों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लक्ष्यों की प्राप्ति न होने पर उन्होंने चिंता जाहिर की और बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे योग्य लाभार्थियों को जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ पहुंचाए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई), मुद्रा योजना सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर बैंकर्स से रिपोर्ट ली और समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी बैंक अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। इसके अलावा एडीसी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), एचएसएफसीडी, एचडब्ल्यूडीसी, एनयूएलएम, एनआरएलएम, डीडीएएच आदि में लंबित आवेदनों को एक सप्ताह में जल्द निपटाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एलडीएम उमाकांत चौधरी ने जिला में बैंकर्स द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति कर ली गई है। बैठक में चीफ मैनेजर संजीव गर्ग, एलडीएम उमाकांत चौधरी, डीआईसी उप निदेशक जेसी लांग्यान, डीडीएएच डॉ. काशी राम, डीसीओ सुनील कुमार, बलजीत सिंह, औम प्रकाश, सिलेन्द्र कुमार, दिनेश, रतन सिंह, रमेश, हरीश मदान, सुखदेव सिंह, राहुल ठाकुर, तरूण, अक्षय, आशीष, रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे।