*खरीफ सीजन के लिए मार्किट कमेटी व खरीद एजेंसियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश
फतेहाबाद / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल ने लघु सचिवालय के सभागार में खरीफ सीजन 2020-21 के लिए विभिन्न खरीद एजेंसियों व मार्किट कमेटी अधिकारियों को फसल खरीद व ई-खरीद बारे जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसल खरीद के संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार खरीफ सीजन को सुचारू रूप से चलाया जाएं।
एसडीएम ने ई-खरीद बारे जानकारी लेते हुए कहा कि खरीद का कार्य डिजीटल प्रक्रिया से होगा। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी फसल खरीद के समय प्रतिदिन की खरीद के लिए ई-पोर्टल के माध्यम से भेजे जाने वाले मैसेज का कार्य सावधानीपूर्वक करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 महामारी को देखते हुए अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग, नागरिका द्वारा फेस मास्क पहनने सहित अन्य मापदंड पूर्ण किया जाएं, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने विभिन्न खरीद एजेंसियों, आढ़तियों, ठेकेदार तथा लेबर के लिए कलर कोडिंग पास जारी करने के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीद के लिए राइस मिलर्स द्वारा मिलों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होगा। इस संबंध में एसडीएम ने मार्किट कमेटी सचिव को पूरी खरीद व्यवस्था के लिए प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक बलवंत सिंह दून, हैफेड जिला प्रबंधक मांगे राम, एफसीआई जिला प्रबंधक आरएस मीणा, हरियाणा वेयर हाउस जिला मैनेजर दिलबाग सिंह, हैफेड अतिरिक्त प्रबंधक दर्शन कुमार, एफसीआई मैनेजर (खरीद) चिराग गौड, मार्किट कमेटी सचिव संजीव सचदेवा, जसपाल मेहता, दिलावर सिंह, ईश्वर सिंह, रामजी लाल आदि मौजूद रहे।