एसडीएम कुलभूषण बंसल ने गांवों में जाकर फसलों का किया मौका मुआयना
फतेहाबाद / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल व तहसीलदार विजय कुमार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा स्कीम में मिस मैच आंकड़ों को वेरिफाई करने के लिए गांव बीघड़, बोदीवाली, कुकड़ावाली, मेहूवाला तथा पीलीमंदोरी में मौके पर जाकर किसानों की फसलों का निरीक्षण किया और मिस मैच आंकड़ों को दुरूस्त करवाया। एसडीएम ने किसान द्वारा पोर्टल पर दर्ज फसल, हरसैक की रिपोर्ट सहित राजस्व विभाग की गिरदावरी की रिपोर्ट का मिलान कर मौके पर मिली फसल को दुरूस्त कर वेरिफाई किया।
गौरतलब है कि किसानों ने मेरी फसल मैरा ब्यौरा स्कीम के तहत अपने खेत में बोई हुई फसल का ब्यौरा पोर्टल पर दिया था। राजस्व विभाग ने भी किसान की फसल की गिरदावरी की है। ऐसे में कुछ किसानों के फसलों का ब्यौरा गिरदावरी और पोर्टल पर मैच नहीं कर रहा था तो सरकार की हिदायतोंनुसार मौके मुआयना के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए गए है। इसी कड़ी में एसडीएम कुलभूषण बंसल ने खेतों में जाकर वहां मौके पर मौजूद फसल के आंकड़े को दुरूस्त किया। एसडीएम ने राजस्व विभाग द्वारा की जा रही विशेष गिरदावरी का भी जांच पड़ताल की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे विशेष गिरदावरी में सावधानी रखें और जिस किसान ने जो फसल बोई है और उसमें जो नुकसान है, उसकी सही रिपोर्ट दर्ज करें।