December 26, 2024

FATEHABAD : आईटीआई में दाखिले के लिए एक अक्तूबर को जारी होगी मेरिट सूची व सीट आबंटन ***आईटीआई भोडिया खेड़ा में 19 व्यवसायों में 596 सीटों के लिए 1113 छात्रों ने किया आवेदन

0

फतेहाबाद, 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़


उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के अधीन चल रहे सभी राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2020-21 के दाखिले कार्यक्रम हेतू मेरिट सूची एक अक्तूबर से जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के सभी राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईटीआईहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन ( www.itiharyana.gov.in ) पर 28 सितंबर तक ऑनलाइन दाखिला पंजीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी।


उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि दाखिले संबंधि किसी भी उम्मीदवार को किसी आईटीआई में आने की आवश्यकता नहीं है, ऑनलाइन ही दस्तावेजों की वेरिफिकेशन का कार्य किया जाएगा। आईटीआई में तीन राउंड में दाखिले संबंधि प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी, जिसमें मेरिट सूची व सीट आबंटन, ऑनलाइन दस्तावेजों की वेरिफिकेशन, ऑनलाइन दाखिला फीस जमा होना तथा सीट अलॉटमेंट की पुष्टि शामिल रहेगी।


प्रथम राउंड:-
मेरिट सूची व सीट आवंटन 1 अक्तूबर
ऑनलाइन दस्तावेजों की वेरिफिकेशन 1 से 6 अक्तूबर
ऑनलाइन दाखिला फीस जमा होने की तिथि 1 से 8 अक्तूबर
सीट अलॉटमेंट की पुष्टि 3 से 10 अक्तूबर
द्वितीय राउंड:-
पोर्टल पर रिक्त सीटों की सूची 10 अक्तूबर
रिक्त सीटों पर पुन: ट्रैड विकल्प भरने का समय 10 से 12 अक्तूबर
मेरिट सूची व सीट आवंटन 14 अक्तूबर
ऑनलाइन दस्तावेजों की वेरिफिकेशन 14 से 17 अक्तूबर
ऑनलाइन दाखिला फीस जमा होने की तिथि 14 से 19 अक्तूबर
सीट अलॉटमेंट की पुष्टि 16 से 21 अक्तूबर
तृतीय राउंड:-
पोर्टल पर रिक्त सीटों की सूची 22 अक्तूबर
रिक्त सीटों पर पुन: ट्रैड विकल्प भरने का समय 22 से 24 अक्तूबर
मेरिट सूची व सीट आवंटन 26 अक्तूबर
ऑनलाइन दस्तावेजों की वेरिफिकेशन 26 से 29 अक्तूबर
ऑनलाइन दाखिला फीस जमा होने की तिथि 26 से 31 अक्तूबर
सीट अलॉटमेंट की पुष्टि 28 अक्तूबर से 1 नवम्बर

इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोडिया खेड़ा के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सचदेवा ने बताया कि दाखिले हेतू विद्यार्थियों को आईटीआई में आने की अनुमति नहीं होगी। मेरिट सूची में आने वाले आवेदकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रैड अलॉटमेंट का मैसेज आएगा। मैसेज आने उपरांत आवेदक को उक्त शैड्यूल अनुसार व निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन प्रक्रिया व ऑनलाइन दाखिला फीस जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोडिया खेड़ा में अब तक कुल 19 व्यवसायों में 596 सीटों के लिए 1113 आवेदन आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *