शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर नशामुक्ति जागरूकता साइकिल यात्रा का शुभारंभ **जिला रेडक्रॉस सोसायटी ( FATEHABAD)के सचिव ने युवाओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ
फतेहाबाद, 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 114वीं जयंती पर युवा मंडल गांव पीलीमन्दोरी के युवाओं द्वारा 114 किलोमीटर की नशामुक्ति जागरूकता साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया गया।
नशामुक्ति जागरूकता साइकिल यात्रा सुबह 6 बजे गांव पीली मन्दोरी से रवाना होते हुए गांव बनमंदोरी, मेहूवाला, ढिंगसरा से होते हुए लघु सचिवालय के समीप शहीदी स्मारक पर सुबह 9:30 बजे पहुंचीं। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश झाझड़ा व अन्य अधिकारियों तथा युवाओं ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश झाझड़ा ने नशामुक्ति जागरूकता साइकिल यात्रा में शामिल सभी युवाओं का स्वागत किया और उन्हें नशामुक्ति की शपथ दिलवाई। इसके उपरांत उन्होंने साइकिल यात्रा को झंडी दिखाकर ढिंग रोड सिरसा, नेजिया, दड़बा, चौपटा, पीली मन्दोरी के लिए रवाना किया तथा युवा साथियों की होसला ओबजाई की। इस दौरान युवाओं को आह्वान किया कि वे नशे जैसी सामाजि कुरीति को दूर करने के लिए साइकिल यात्रा के माध्यम से आमजन मानस को जागरूक करें। सोसायटी के सहायक सचिव रामजी लाल द्वारा युवाओं को नशा न करने की प्रेरणा दी गई तथा इस तरह के अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने बारे जागरूक किया गया। यह साइकिल यात्रा युवा मंडल प्रधान शिव कुमार की अगुवाही में निकाली गई। इस कार्यक्रम में जय प्रकाश डुडी, राज गोदारा, पवन गोदारा, अमीत माचरा, चरण सिंह जाखड़, सतबीर खिचड़, संदीप गुर्जर आदि उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 114वीं जयंती पर शहीद भगत सिंह ब्रिगेड समाज सुधार समिति फतेहाबाद एवं शहीद राजगुरू स्पोर्ट्स फतेहाबाद के सहयोग से दीपक कुमार एवं अशोक पूनिया की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर स्थानीय बत्तरा धर्मशाला में आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने शहीद भगत सिंह की याद में बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम भी करवाया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश झाझड़ा ने रक्तदान करने वाले युवाओं को रेडक्रॉस का बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि दोपहर तक रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।