November 23, 2024

जिला में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, 16460 लोगों के बनाएं नये वोट

0

*पात्र नागरिक बीएलओ के पास संबंधित बूथ पर देख सकते हैं नई मतदाता सूची

फतेहबाद / 26 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़       

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि एक जनवरी 2020 को पात्रता तिथि मानकर किए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 25 सितंबर को कर दिया गया है। पात्र नागरिक बीएलओ के पास संबंधित बूथ पर नई मतदाता सूची और पहचान पत्र संबंधित मतदाता सूची देख सकते हैं।       

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम अपने बीएलओं के पास उपलब्ध मतदाता सूची में देख सकते हैं व मतदाता सूची में शामिल किए गये नए मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र भी संबंधित बीएलओ से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची सुपरवाइजर के माध्यम से सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को उपलब्ध करवा दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा निर्धारित अन्य स्थानों पर भी प्रकाशन किया गया है। जो लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं उन्हें फॉर्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करवाना होगा।

जिला में बनें 16460 नये वोट:-
       उन्होंने बताया कि जिला में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक कुल 16460 नये वोट बनाए गए हैं, जिनमें 8293 पुरूष तथा 8167 महिला मतदाता शामिल है। उपायुक्त ने बताया कि टोहाना में निर्वाचन क्षेत्र में कुल 5026 मतदाताओं के नये वोट बनाए गए है, जिनमें 2611 पुरूष व 2415 महिला, फतेहाबाद निर्वाचन क्षेत्र में कुल 5924 नये मतदाता पहचान पत्र बनाए गए है, जिसमें 3010 पुरूष व 2914 महिला तथा रतिया क्षेत्र में कुल 5510 नये मतदाताओं के पहचान पत्र बनाए गए है, जिसमें 2672 पुरूष व 2838 महिला मतदाता शामिल है।       

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक नये वोट बनवाएं जा सकते हैं। जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2021 तक 18 साल या इससे अधिक हो जाएगी वे लोग अपने वोट बनवाने के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे। मतदाता सूची वर्ष 2021 का अंतिम प्रकाशन आगामी 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। उपायुक्त ने आम जनता से अपील की हैं कि जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नही हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतू फॉर्म नंबर 6 भरकर उसके साथ रंगीन फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के दस्तावेज साथ लगाकर अपने बीएलओ के पास जमा करवा सकते हैं।

जिला में मतदान व मतदाताओं की स्थिति:-
       उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि जिला में कुल 700 मतदान केंद्र है, जिसमें 39-टोहाना निर्वाचन क्षेत्र में 234, 40-फतेहाबाद में 237 तथा 41-रतिया(अ.ज.) में 229 शामिल है। उन्होंने बताया कि अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिला में कुल 669891 मतदाता है, जिनमें 353320 पुरूष तथा 316571 महिला मतदाता शामिल है। टोहाना निर्वाचन क्षेत्र में कुल 218401 मतदाता हंै, जिनमें 115269 पुरूष व 103132 महिला मतदाता, फतेहाबाद निर्वाचन क्षेत्र में कुल 238575 मतदाता है, जिसमें 126446 पुरूष व 112129 महिला मतदाता तथा रतिया निर्वाचन क्षेत्र में कुल 212915 मतदाता हैं, जिसमें 111605 पुरूष व 101310 महिला मतदाता शामिल है।

पात्र व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल से भी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन:-
       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पात्र व्यक्ति अपना फॉर्म राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसपी डॉट आईएन) पर जाकर ऑनलाइन भी भर सकता हैं। नागरिक अधिक जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीईओहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसपी डॉट पर अपना नाम ऑनलाइन चैक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *