1 सितंबर से लागू होगा अनलॉक-4, जिला में अब सोमवार व मंगलवार को भी खुलेंगे बाजार व दुकानें
फतेहाबाद / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कंटेनमेंट जोनों से बाहर के क्षेत्रों में ज्यादा गतिविधियों को खोलने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए। अनलॉक-4, जो 1 सितंबर, 2020 से लागू होगा, में गतिविधियों को फिर से खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि अनलॉक-4 में जारी नई गाइडलाइन अनुसार हरियाणा सरकार ने भी अपने 28 अगस्त को सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और दिशा निर्देशों की पालना में अब जिला में सोमवार व मंगलवार को बाजार खुले रहेंगे और कोई लॉकडाउन नहीं होगा।