दास्तान ए रोहनात नाटक का मंचन 23 जुलाई को सायं 6 बजे डीपीआरसी हाल में
फतेहाबाद / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सरकार के दिशा निर्देशानुसार 23 जुलाई को सायं 6 बजे सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्थानीय डीपीआरसी हाल में दास्तान ए रोहनात नाटक का मंचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मुख्यातिथि होंगे तथा फतेहाबाद से विधायक दुड़ाराम अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश की आजादी में अपना बलिदान व अमूल्य योगदान देने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नमन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 23 जुलाई को स्थानीय डीपीआरसी हाल में सायं 6 बजे दास्तान ए रोहनात नाटक का मंचन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार अपने अभिनय का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस नाटक के लिए प्रदेश भर के सभी जिलों में दिखाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा निर्देश दिए हुए है। इसी के चलते इस शानदार नाटक का मंचन जिला फतेहाबाद में करवाया जा रहा है। इस नाटक के माध्यम से दिखाया जाएगा कि 1857 की हुई क्रांति में गांव रोहनात के वासियों का कितना बड़ा योगदान देश की आजादी में रहा है। यह बहुत की प्रेरणादायक कार्यक्रम रहेगा।