Site icon NewSuperBharat

नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व युवा क्लब ने किया लोगों को फिट इंडिया अभियान के प्रति जागरूक


फतेहाबाद, 31 अगस्त /  न्यू सुपर भारत न्यूज़


उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम अभियान के तहत जिला फतेहाबाद के सभी खंडों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व युवा क्लब के युवक-युवतियों के सहयोग से अभियान को गति दी जा रही है, जिसके तहत युवाओं के फिट रहने के लिए योग व अन्य प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं।

जिला नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक पूनम रानी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला में प्रशासन के आदेशों की पालना में फिट इंडिया कार्यक्रम अभियान के तहत आयोजित विभिन्न खेलकूद गतिविधियों से युवा वर्ग स्वस्थ रहेगा और लोगों को फिट इंडिया अभियान के प्रति जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जा रही है, जैसे योगा, दौड़ प्रतियोगिता, जोगिंग, स्विमिंग, डांसिंग और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जा रही है।


फोटो कैप्शन (31 डीआईपीआरओ एफटीबी फोटो 03 व 04): फिट इंडिया कार्यक्रम अभियान के तहत युवाओं को खेलकूद गतिविधियां करवाते नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक व युवा क्लब के सदस्य।

Exit mobile version