January 22, 2025

कैम्प लगाकर विद्यार्थियों को जेजे व पोक्सो एक्ट के बारे में किया जागरूक

0

टोहाना / 14 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

बाल संरक्षण अधिकार सुरजीत बाजिया ने कहा कि सुरक्षित बच्चे ही देश के भविष्य है, बच्चे अगर अपनी हर बातें और शिकायत समय पर बताते हैं तो जेजे एक्ट और पोक्सो एक्ट उनकी मदद करता है। अभिभावक व अध्यापक बच्चों की हर बात को सुने और बच्चों की हर छोटी-मोटी शिकायत को समय पर ध्यान दें।

  मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहाबाद के निर्देशानुसार फतेहाबाद जिले के प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में बच्चों को जेजे एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत जागरूक करने के लिए कैम्प लगाए जा रहे है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना में लगाए गए कैम्प में मुख्य वक्ता बाल संरक्षण अधिकार सुरजीत बाजिया ने बच्चों को जेजे व पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेजे एक्ट बच्चों के 18 वर्ष तक की हर तरह की शोषण के विरुद्ध कार्रवाई और अधिकारो का प्रावधान है और पोक्सो एक्ट में बच्चे का किसी भी तरह का बैड टच और शारीरिक मानसिक शोषण संबंधी बच्चों को सेक्सुअल हैरेसमेंट से मदद करता है।

इस प्रकार बच्चों को हर बात अपने माता-पिता व अध्यापकों के साँझा करनी चाहिए और अगर वह इनको नहीं बता सकता तो चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल करके अपनी शिकायत कर सकता है। जिला स्तर पर बच्चों के हित के लिए बाल कल्याण समिति व जुवनाइल जस्टिस बोर्ड बना हुआ है जो जरूरतमंद व कानून उल्लंघन करने वाले बच्चों के बारे में निर्णय करता है। उन्होंने कहा कि अध्यापक को चाहिए कि वह एक्ट की पूर्ण जानकारी रखें और बच्चों को समय-समय पर अवगत करवाते रहे। 

 स्कूल प्रिंसिपल विनोद शर्मा ने बताया कि बच्चों को प्रेयर के माध्यम से जेजे एवं पोक्सो एक्ट के बारे में नियमित जागरूक किया जाएगा व किसी भी बच्चे की बात को अनदेखा नहीं किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता व प्रिन्सिपल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना है। सुपरवाइजर सुमन मालिक, रचना, सुमन, बेअंत कौर ने भी पोषण आहार के बारे में बच्चों को बताया। बच्चों को सपथ दिलाते हुए कहा कि नियमित सतुलित आहार का ही सेवन करे। इस मौके पर अध्यापक अजमेर पुनिया, गुरदीप, सुजीत, विक्रम, सपना सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *