Site icon NewSuperBharat

खेलों से प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है : उपायुक्त प्रदीप कुमार

फतेहाबाद / 15 जुलाई / न्यू सुपर भारत


स्थानीय डीपीआरसी सभागार में वीरवार को खेल विभाग द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिला से खेलो इंडिया यूथ गेम्स व खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के विजेता व प्रतिभागी खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि खेलों से प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है, जो जीवन में आगे बढऩे के लिए जरूरी होती है।


खिलाडिय़ों को अपना संदेश देते हुए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि हार और जीत खेल का एक हिस्सा होता है। खिलाड़ी को अपनी हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि और अधिक मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से मिली सफलता से अधिक खुशी महसूस होती है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों में खेल भावना का होना जरूरी है।

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ विजेता खिलाडिय़ों व प्रतिभागी खिलाडिय़ों की ईनाम राशि में भी निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेलों के दम पर न केवल अपना बल्कि अपने परिवार, जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपना भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सकता है।

उन्होंने खिलाडिय़ों को संदेश दिया कि वे खेलों में भाग लेने के साथ-साथ सभ्य समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि देश व समाज की तरक्की युवा वर्ग पर निर्भर करती है। उन्होंने खिलाडिय़ों से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे युवा बड़े भाग्यशाली होते हैं जिनको खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के विजेता खिलाडिय़ों व प्रतिभागियों को फूल माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में साईक्लिंग में प्रथम स्थान पर रहे निवासी अयाल्की नीरज पुत्र कश्मीरी लाल, एथलेटिक्स में प्रथम स्थान पर रही बनगांव निवासी दीपिका पुत्री सुशील, वॉलीबॉल में द्वितीय स्थान पर रहे ढाणी ईस्सर निवासी योगेश पुत्र महेंद्र सिंह, जूडो में तृतीय स्थान पर रहे बनमंदोरी निवासी रवि पुत्र अशोक, कुश्ती में तृतीय स्थान पर रही भोडिया खेड़ा निवासी वर्षा पुत्री कृष्ण कुमार, एथलेटिक्स में प्रतिभागी रहे खिलाड़ी बनगांव निवासी मोनिका पुत्री भूप सिंह,

बनगांव निवासी सुपना पुत्री सुभाष चंद्र, बनगांव निवासी मनीषा पुत्री रामनिवास तथा मानावाली निवासी सुशील कुमार पुत्र भीम सिंह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार से उपायुक्त ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्ज 2021 में एथलेटिक्स के जैवलिन थ्रो में प्रथम रही बनगांव निवासी ज्योति पुत्री राकेश, बॉक्सिंग में प्रथम रही समैण निवासी पूजा पुत्री बलवान, 800 मीटर रेस में प्रथम रही बैजलपुर निवासी पूजा पुत्री सुभाष,

हाई जंप में द्वितीय रही बनगांव निवासी रेखा पुत्री राकेश, बॉक्सिंग में तृतीय स्थान पर रही धांगड़ निवासी निशा रानी पुत्री राज कुमार तथा कुश्ती में प्रतिभागिता करने वाली भोडिया खेड़ा निवासी आरजू पुत्री ओम प्रकाश, दीपिका पुत्री सुमित, जूली पुत्री जोगराज तथा एथलेटिक्स में बनगांव निवासी विकास ढाका पुत्र कृष्ण को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक तरफ जहां देशभक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी वहीं दूसरी तरफ जिम्नास्टिक के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपायुक्त ने कार्यक्रम को सीटीएम सुरेश कुमार ने भी संबोधित किया। जिला खेल अधिकारी सतविंद्र गिल ने उपायुक्त प्रदीप कुमार व सभी खिलाडिय़ों का अभिनंदन व आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर क्रिकेट कोच ओपी सिहाग, कबड्डी कोच सुरेश कुमार, हॉकी कोच विजेंद्र सहारण, राजबाला, एथलेटिक्स कोच सुबे सिंह, सुंदर सिंह, बास्केटबॉल कोच मोहित गोदारा, फुटबॉल कोच जसमेर सिंह, रेसलिंग कोच अनिल कुमार, रमेश मलिक, जिम्नास्टिक कोच विनीत धुहन, हैंडबॉल कोच नीरज, वुश कोच संतोष पासवान, एईईओ अनूप सिंह सहित बड़ी संख्या में खेलो इंडिया यूथ गेम्स व खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे।

Exit mobile version