Site icon NewSuperBharat

एसडीएम कुलभूषण बंसल ने गांव मेहूवाला व पीलीमंदोरी में फसलों की गिरदावरी कर निरीक्षण किया

मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम के तहत गांव मेहूवाला व पीलीमंदोरी में फसलों की गिरदावरी कर निरीक्षण करते उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल

फतेहाबाद/भट्टू / 26 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल व नायब तहसीलदार गोपी चंद ने मेरी फसल मेरा ब्योरा (मिस मैच) स्कीम के तहत कानूनगो और पटवारियों के साथ मिलकर भट्टू खंड के गांव मेहूवाला व पीलीमंदोरी में फसलों का मौका गिरदावरी कर निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने गत दिनों जिला में किसानों की ओलावृष्टि, भारी बारिश, जलभराव तथा सफेद मक्खी से खराब हुई कपास, गन्ना, धान सहित अन्य खरीफ फसलों के नुकसान के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम के तहत विशेष गिरदावरी करने के आदेश संबंधित विभागों को दिए थे। उपायुक्त के आदेशों की पालना में संबंधित उपमंडलाधीश, तहसीलदार आदि अन्य कर्मचारी और अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी की जांच पड़ताल का कार्य किया।       

इसी कड़ी में उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल, नायब तहसीलदार गोपीचंद आदि अधिकारियों ने गांव मेहूवाला व पीलीमंदोरी गांव के किसानों के खेतों में पहुंचकर विशेष गिरदावरी के कार्य की जांच पड़ताल की। उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल ने विशेष गिरदावरी का कार्य कर रहे राजस्व व संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि वे विशेष गिरदावरी के कार्य को सावधानीपूर्वक करें। गिरदावरी के समय जमीन के मालिक, किसान को मौके पर साथ रखें ताकि पूरी पारदर्शिता से कार्य सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि गिरदावारी के करने के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सरकार के आदेशानुसार विशेष गिरदावरी के कार्य को समयबद्ध व सावधानीपूर्वक करें और पूरा ब्यौरा तैयार करें। उन्होंने कहा कि गिरदावरी करते समय किसान के साथ तालमेल बनाकर पूर्णतया: पारदर्शी तरीके से कार्य को पूरा किया जाएं। इस मौके पर एसडीएम ने किसानों की समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना।

Exit mobile version