खारे पानी में सफेद झींगा पालन बारे एक दिवसीय सेमिनार 2 सितंबर को
फतेहाबाद/भट्टू / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला मत्स्य विभाग द्वारा 2 सितंबर (बुधवार) को सुबह साढ़े 10 बजे भट्टू खंड के गांव ठुईयां में खारे पानी में सफेद झींगा मछली पालन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ होंगे।
जिला मत्स्य अधिकारी बलबीर कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक दिवसीय सेमिनार में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के वैज्ञानिक मत्स्य किसानों को खाने पानी में झींगा पालन हेतू प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा सेमिनार के दौरान किसानों को मत्स्य विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।