November 14, 2024

दलहनी व तिलहनी फसलों की बिजाई पर मिलेंगे प्रति एकड़ चार हजार : एसडीएम

0

झज्जर / 11 जुलाई / न्यू सुपर भारत

एसडीएम विशाल कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने दलहनी व तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की सार्थक पहल की है। सरकार द्वारा बाजरा उत्पादक जिलों में मूंग, अरहर, अरंडी व मूंगफली की खरीफ फसलों की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ चार हजार रुपए की वित्तीय सहायता दिए जाने का निर्णय लिया है।


एसडीएम ने किसान हित में उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि खंड में दलहन (मूंग, अरहर) व तिलहन (अरंडी, मूंगफली) फसलों की काश्त करने वाले किसानों को खरीफ 2021 के दौरान चार  हजार रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता दिए जाने का प्रावधान है। किसानों को अपने खेतों में बाजरा की फसल के स्थान पर दलहनी व तिलहनी फसलों को लगाने के अनेक लाभ हैं। दलहनी फसलों से एक ओर जहां भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है, वहीं दूसरी तरफ तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने से खाद्य तेल की उपलब्धता सुनिश्चित होती है।

किसानों को दलहनी व तिलहनी फसलों की अधिक पैदावार लेने के लिए बीज का उपचार अवश्य करना चाहिए।एसडीएम ने कहा कि वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू.फसल.जीओवी.इन पर पंजीकरण करवाना होगा।

पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2021 निर्धारित की गई है। संबंधित किसान उपरोक्त विषय के संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस को खंड कृषि विभाग के कार्यालय में  संबंधित कृषि विकास अधिकारी से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *