Site icon NewSuperBharat

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में फैशन शो का आयोजन

नालागढ़ / 6 मार्च / न्यू सुपर भारत

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा बद्दी स्थित नगर परिषद पार्क में 24 फरवरी से 10 मार्च तक  प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी में आयोग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा तैयार उत्पादों के प्रदर्शनी एवं विक्री केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रदर्शनी में जन आकर्षण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में 5 मार्च को खादी वस्त्रों का फैशन शो आयोजित किया गया। यह जानकारी खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग शिमला के निदेशक योगेश जे भामरे ने दी।

उन्होंने बताया कि  फैशन शो आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जन-जन को खादी वस्त्रों तथा आयोग से संबंधित अन्य उत्पादों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है ताकि लोग आयोग द्वारा संचालित विभिन्न भंडारों से खाद्य उत्पाद खरीद खरीद कर लगातार उसका सेवन करते रहें। खादी परिधान वातानुकूलित है तथा स्वास्थ्य की दृष्टि से अन्य वस्त्रों की तुलना में बेहतर हैं।  उन्होंने आम जन का आह्वान किया कि वे खादी से जुड़े कारीगरों के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा खादी उत्पादों का इस्तेमाल करें।

योगेश भामरे ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि खादी से जुड़े अनेक उत्पाद हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तैयार किए जाते हैं इसलिए प्रदेशवासियों को इन उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए।  खादी उत्पाद पूर्णत स्वदेशी हैं इसलिए यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया नारा “वोकल फार लोकल” को  भी साकार कर रहा है।

Exit mobile version