किसानों को सेम की समस्या से दिलवाई जाएगी निजात : दुड़ाराम
फतेहाबाद / 14 जून / न्यू सुपर भारत
जलभराव और जमीन में सेम की समस्या से निपटने के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने जिला में भूमिगत पाइपलाइन ड्रेन द्वारा पानी निकासी के परियोजनाएं बनाई है। सिंचाई विभाग की गांव बड़ोपल, कुम्हारिया, काजलहेड़ी और शेखुपुर दड़ौली में कृषि भूमि से पानी निकासी पाइपलाइन कार्य का शिलान्यास फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने किया। इन परियोजनाओं के शुरू होने पर जिले के सेमग्रस्त क्षेत्र में मानूसन के सीजन में जलभराव होने से किसानों की फसल खराब होने से अब निजात मिलेगी।
गांव बड़ोपल, कुम्हारिया, काजलहेड़ी की पाइपलाइन पर एक करोड़ 26 लाख रुपये खर्च होंगे। 500 एकड़ भूमि में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं गांव शेखुपुर दड़ौली में 900 एकड़ भूमि के जलभराव से निजात दिलाने के लिए शुरू हो रही परियोजना पर एक करोड़ 64 लाख रुपये की राशि खर्च होगी।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई, एक्सईएन मंदीप बेनीवाल सहित गांवों के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट शुरू करवाने पर विधायक दुड़ाराम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
परियोजनाओं का शिलान्यास करने उपरांत किसानों को संबोधित करते हुए विधायक दुड़ाराम ने कहा कि सेमग्रस्त इस क्षेत्र में बरसात के समय जलभराव होने तथा निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों की फसल खराब होती थी, जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से बात कर जिले के कुल 8 गांवों में 23 करोड़ रुपये की राशि मंजूर करवाई है ताकि किसानों की फसल खराब ना हो।
उन्होंने कहा कि किसान हितैषी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार किसानों सहित समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर ही है। उन्होंने कहा कि दो परियोजनाओं का शिलान्यास आज किया जा रहा है। शेष गांवों में भी पानी निकासी और सेम से निजात दिलाने के लिए परियोजनाओं का जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगा। गांव गोरखपुर, खाबड़ा और चिन्दड़ में जलभराव और सेम की समस्या से निपटने के लिए अंडरग्राउंड पाइपलाइन पर काम होगा।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन परियोजनाओं को तय समय में पूरा करें ताकि किसानों की फसलों में कोई नुकसान न हो। विधायक ने किसानों से वायदा किया कि उनकी फसल को किसी भी सूरत में खराब नहीं होने दिया जाएगा। बरसाती और सेम का पानी खेतों में जलभराव न हो, इसके लिए परियोजनाएं शुरू की जा रही है।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई ने बताया कि गांव बड़ोपल, कुम्हारिया व काजलहेड़ी के इस संयुक्त प्रोजेक्ट पर 1.64 करोड़ रुपये तथा शेखुपुर दड़ौली में 1.26 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि काम शुरू हो चुका हैै तथा उनका प्रयास रहेगा कि इसे तय समय सीमा में पूरा करवाया जाए ताकि किसानों को इसकी सुविधा जल्दी मिल सके।