Site icon NewSuperBharat

किसानों ने अध्ययन किया भ्रमण

बद्दी / 21 नवंबर / शांति गौतम //

महारल के कुछ किसानों ने अध्ययन भ्रमण में भाग लिया । डॉ अरविंद गौतम उद्यान विकास अधिकारी झंडुता ने महारल, विकास खंड बिझडी के बागवानों को एफ एल डी फ़गोग़ व एफ एल डी कोटलू का भ्रमण करवाया। फ़गोग़ में मौसंबी के फल पौधे एक हेक्टेयर भूमि पर लगाए गए हैं और लगभग 3 वर्ष की आयु के हैं । दूसरे ही साल इन पौधों से लगभग 8 क्विंटल फसल दी थी। जो  इस बार बढ़कर 25 से 30 क्विंटल के लगभग हो गई है। ₹60 प्रति किलोग्राम के हिसाब से ये बागवान फलों को बेच रहे हैं। 

कोटलू में अमरूद के फल पौधे लगाए गए हैं जिसमें मुख्यता श्वेता और ललित किस्म को लगाया गया है। पौधों की आयु 2 वर्ष है और लगभग 10 किलोग्राम एक पौधे में फल है एक फल का वजन 300 से 350 ग्राम के लगभग हो जाता है। ₹80 प्रति किलोग्राम की हिसाब से ये किसान फलों को बेच रहे हैं।

Exit mobile version