November 25, 2024

जांडली कलां के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का 2.17 करोड़ क्लेम मिला: DC

0

फतेहाबाद / 18 जून / न्यू सुपर भारत

जिले के गांव जांडली कलां के किसानों को खरीफ 2021 में बरसात से हुए जलभराव व औसत उत्पादन के आधार पर 530 किसानों की फसल का बीमा कंपनी ने कुल 2.17 करोड़ रुपये क्लेम दिया। इस बारे जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव के किसानों ने कुछ महीने पहले उन्हें शिकायत देकर खराब सर्वे में गड़बड़ी होने की आशंका जताई थी, जिसके बाद मामले की जांच एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर करवाई गई थी।

उन्होंने बताया कि जांच में कंपनी की सर्वे रिपोर्ट गलत पाई गई थी जिसके आधार पर विभाग के 4 कर्मचारियों सहित कुल 7 लोगों केस दर्ज करवाया गया था तथा कंपनी को गांव में खरीफ 2021 में हुए नुकसान का दोबारा आंकलन करने के आदेश दिए गए थे।

डीसी के आदेश के बाद मामला स्टेट तकनीकी कमेटी के समक्ष रखा गया। इस  कमेटी ने खंड की औसत उत्पादन के अधार पर गांव के 530 किसानों को कुल 1.17 करोड़ रुपये क्राप कङ्क्षटग के आधार पर जारी किए है। जो संबंधित किसानों के खाते में जारी कर दिया गया है।


फसल खराबा के पहले मिल चुके है 1.071 करोड़:
जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जलभराव व अन्य प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसल का नुकसान के आधार पर पहले की रिपोर्ट पर जांडली कलां के किसानों को 1 करोड़ 71 हजार 322 रुपये जारी किए जा चुके हैं। पहले जारी  की गई राशि किसानों के बैंक खाते में जमा करवाई जा चुकी है।


अब क्रॉप कटिंग के मिलेे 1.17 करोड़:
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि खराब रिपोर्ट सही बनने के बाद गांव का औसतन उत्पादन भी घट गया है जिसके चलते किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की स्टेट तकनीकी कमेटी ने क्रॉप कटिंग यानि गांव का औसत उत्पादन कम होने का क्लेम भी जारी किया है। उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग का गांव जांडली में 1 करोड़ 17 लाख बीमा क्लेम दिया गया है। राशी किसानों के बैंक खाते में डाली जा चुकी है।


किसानों को प्रति एकड़ मिलेंगे 10781 रुपये मिले:
गांव जांडली में डीसी के आदेशों पर विभाग अब खराबा व क्राप कटिंग पहले मिल चुके खराबा के कुल 2.17 करोड़ रुपये जारी करवाए हैं। यह राशि गांव के 530 किसानों को जारी की जा चुकी। उपायुक्त ने बताया कि किसानों को अब प्रति एकड़ 10 हजार 781 रुपये क्लेम जारी किया गया।  


जिला में किसानों को मिले 99 करोड़ 75 लाख:
उपायुक्त ने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल के किसानों को 99 करोड़ 75 लाख रूपये जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा बीमा कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि किसानों को फसल बीमा लेने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सर्वे में हुई गड़बडी पर प्रशासन ने दोषी पाए गए लोगों पर सख्त एक्शन भी लिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को इस योजना के वास्तविक लाभ देने के निर्देश दिए गए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *