किसानों को ट्रैक्टर, पावर-टिल्लर व पावर-वीडर जैसे कृषि उपकरण खरीदने पर दिया जा रहा है 50 प्रतिशत उपदान
शिमला / 26 मई / न्यू सुपर भारत
राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्रों में मशीनों/उपकरणों से खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को ट्रैक्टर, पावर-टिल्लर व पावर-वीडर जैसे कृषि उपकरण खरीदने पर 50 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है।
यह जानकारी आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत कलाकारों ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गीत संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर स्थानीय लोगों को जागरूक करने के उपरांत दी।
इसी कड़ी में आज पूजा कला मंच के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड मशोबरा की ग्राम पंचायत डुम्मी व भौंट, भगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड चैपाल की ग्राम पंचायत देईया व बागना, हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड रोहडू की ग्राम पंचायत पारसा व लोअर कोटी, जयश्वरी लोक मंच के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड ठियोग की ग्राम पंचायत क्यार व धरेच तथा लोटस वेलफेयर सोसायटी शिमला के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड जुब्बल-कोटखाई की ग्राम पंचायत मंडोल व पराली में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कलाकारों ने बताया कि प्रवाह सिंचाई योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्तर पर कूहल निर्माण पर शत-प्रतिशत व्यय सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। व्यक्तिगत स्तर पर बोरवैल व उथले कुओं के निर्माण पर 50 प्रतिशत की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत डुम्मी के उप-प्रधान गौरव ठाकुर, भौंट के उप-प्रधान विरेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत देईया की प्रधान रमा देवी, ग्राम पंचायत बागना महिला मण्डल की प्रधान बिमला देवी, ग्राम पंचायत पारसा के प्रधान गणेश दत, ग्राम पंचायत लोअर कोटी की प्रधान अवंतिका चैहान, ग्राम पंचायत क्यार के प्रधान अम्बा दत, ग्राम पंचायत धरेच के प्रधान हेतराम, ग्राम पंचायत मंडोल के प्रधान चन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत पराली के सचिव बलबीर तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।