गाड़ागुशैणी में लगाया कृषक प्रशिक्षण शिविर
मंडी / 14 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
सरकार की किसान कल्याण योजनाओं की जानकारी देने के लिए कृषि विभाग मंडी ने मंगलवार को विकास खंड बालीचौकी की ग्राम पंचायत गाड़ागुशैणी में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर लगाया। कृषि उप-निदेशक, मंडी डॉ. राजेश डोगरा ने बताया कि शिविर में जिला परिषद सदस्य मीरा चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इसमें क्षेत्र के लगभग 300 किसानों ने भाग लिया । इस अवसर पर किसानों को उन्नत किस्म के मटर का बीज भी वितरित किया गया ।
डॉ. राजेश डोगरा ने बताया कि कृषक प्रशिक्षण शिविर में विभाग के अधिकारियों ने किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया।
इस दौरान किसानों मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाउस परियोजना, कृषि उत्पादन संरक्षण योजना, राष्ट्रीय कृषि खाद्य सुरक्षा मिशन के बारे में जानकारी प्रदान की गई । उन्होंने किसानों से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ भी किसानों से उठाने का आग्रह किया।