गांव काजलहेड़ी में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन
फतेहाबाद / 15 फरवरी / न्यू सुपर भारत
फतेहाबाद खंड के गांव काजलहेड़ी में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भूमि परीक्षण अधिकारी एवं सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ‘हर खेत स्वस्थ खेत ‘ के तहत प्रत्येक एकड से मृदा नमूने एकत्रित करके परीक्षण उपरांत सॉयल हैल्थ कार्ड किसानों को उपलब्ध करवाना एवं सेम ग्रस्त व लवणीय भूमि के सुधार हेतू सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम के बारे में जागरूक करना रहा।
इस दौरान भूमि परीक्षण अधिकारी डॉ. राजेश सैन द्वारा किसानों से अपील की गई कि सेम ग्रस्त व लवणीय भूमि सुधार हेतू अपना प्रार्थना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पत्र माध्यम से विभागीय वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर जाकर अधिक से अधिक किसान अपने संबंधित ग्रसित भूमि का रजिस्ट्रेशन करवाए। इसके अतिरिक्त प्रत्येक एकड से मृदा नमूने एकत्रित करने में भी किसानों से सहयोग की अपील की गई।
उपरोक्त दोनों स्कीमों से होने वाले लाभ बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर गुण नियंत्रण निरीक्षक डॉ. हरभगवान द्वारा किसानों को मृदा में पाए जाने वाले सभी तत्वों की उपलब्धता के फायदे व नुकसान बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए समय समय पर मृदा परीक्षण करवाने हेतू प्रेरित किया गया।