ऊना / 14 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में दिनांक 14 अप्रैल 2023 को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का स्वागत ढोल नगाड़े के साथ किया गया।
रंग-बिरंगे परिधानों में विद्यार्थी बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे ।फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ प्रिंसिपल श्री दीपक कौशल, निदेशक श्री अनुज वशिष्ट ने ज्योति प्रज्ज्वलन से किया। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने स्कूल के साथ जुड़ी यादों को साँझा किया। 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की मनोरंजक और रोमांचक खेलों का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने एकल नृत्य और समूह नृत्य भी प्रस्तुत किए।
बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने टाइटल से सम्मानित किया। मिस्टर फेयरवेल चिराग, मिस फेयरवेल साईना, मिस्टर टेलेंटड माधव, मिस टेलेंटड हार्दिका, मिस्टर पर्सनैलिटी अंशुमान ,मिस पर्सनैलिटी रेनिया देहल और पलकिन बरमानी रहे।बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कहा कि वे अध्यापकों की दी हुई अमूल्य शिक्षा व मार्गदर्शन को कभी भुला नहीं पाएंँगे।
अंत में स्कूल के निदेशक श्री अनुज वशिष्ट जी ने बच्चों को सच्चाई और ईमानदारी के मार्ग पर चलने, सदैव माता-पिता व बड़ों का आदर करने के लिए प्रेरित किया।