फतेहाबाद / 31 अगस्त / न्यू सुपर भारत
फतेहाबाद के उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्री कर) कार्यालय में कार्यरत ईटीओ अनिल बैनीवाल के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। सादगी के साथ आयोजित विदाई समारोह में उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त अंजू सिंह, वीके शास्त्री सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त ईटीओ अनिल बैनीवाल को गुलदस्ता एवं उपहार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल एवं सुखमय भविष्य की कामना की।
उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त अंजू सिंह ने कहा कि ईटीओ श्री बैनीवाल एक कर्तव्यनिष्ठ और खुशमिजाज अधिकारी रहे हैं। विभाग को उनकी कमी खलेगी। उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इनके द्वारा किए गए कार्यों को हम सभी भूल नही पाएंगे। सेवानिवृत्त होने के बाद भी यदि उन्हें जब भी हमारी आवश्यकता होगी, तो उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।
विदाई की बेला पर बोलते हुए ईटीओ अनिल बैनीवाल ने कहा कि उन्हें जो प्यार और स्नेह मिला है उसे वह कभी भुला नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में काम करने के क्रम में उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिला। सेवानिवृत्त ईटीओ ने कहा कि सफलता के लिए इंसान को अनुशासन में रहना बहुत जरुरी है।
अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहें। सुख व दुख दोनों एक-दूसरे के पूरक है। संकट की घड़ी में अपना धैर्य बनाए रखे और विवेक पूर्ण निर्णय लें। इस मौके पर ईटीओ शिव कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार, राजबीर बैनीवाल, एसओ रोहिल्ला, डीटीआई सज्जन कुमार, डीएफएसओ अनुराधा आदि मौजूद रहे।