December 23, 2024

यूक्रेन में फंसे जिलावासियों की प्रशासन के कंट्रोल रूम पर सूचना दे परिजन : डीसी

0

झज्जर / 28 फरवरी / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। यूक्रेन में बढ़ते तनाव को लेकर वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबरों पर स्थानीय नागरिक ध्यान न दें। हरियाणा सरकार राज्य के निवासियों की सुरक्षित वापसी के लिए निरंतर केंद्र सरकार से समन्वय बनाए हुए है।

इसी सिलसिले में जिला प्रशासन ने यूक्रेन में फंसे जिलावासियों के लिए विशेष कंट्रोल रूम 01251-253118 स्थापित किया है। जिला से अगर कोई भी छात्र या नागरिक फिलहाल यूक्रेन में हो तो उनके परिजन इस नंबर पर सूचना दे सकते हैं ताकि राज्य सरकार केंद्र से समन्वय बनाकर उनकी घर वापसी सुनिश्चित कर सके।

गूगल फार्म के माध्यम से शीघ्रता से उपलब्ध कराए सूचना
कैप्टन शक्ति सिंह ने इस आश्य की सूचना देते हुए बताया कि जिला प्रशासन की ओर से यूक्रेन में फंसे जिलावासियों के परिजनों के लिए एक गूगल फार्म लिंक  https://forms.gle/KXuaVh5egJ8TMYtE7  भी जारी किया गया है। गूगल फार्म में मांगी गई जानकारी को तुरंत भरकर सबमिट करना होगा। भारत सरकार द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन गंगाÓ के तहत अब तक 1156 नागरिकों को स्वदेश लाया गया है।

अब तक हरियाणा के 91 छात्र भी सकुशल देश लाए गए हैं। यूक्रेन से वापस लाए गए छात्रों ने अपनी सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में केंद्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने उन्हें हर प्रकार की मदद पहुंचाई है।

हरियाणा सरकार का हेल्प डेस्क बना सहारा
इस बीच यूक्रेन में फंसे अन्य छात्रों को भी वहां से निकाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 26 फरवरी से ‘ऑपरेशन गंगाÓ अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत अब तक पांच फ्लाइट से 1156 भारतीय नागरिक यूक्रेन से सकुशल वापस लौट चुके हैं।

नागरिकों की सहायता के लिए हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किया गया हेल्प डेस्क भी सराहनीय कार्य कर रहा है। हरियाणा में विदेश सहयोग विभाग (एफसीडी) के माध्यम से स्थापित किए गए इस हेल्प डेस्क में अब तक 400 से ज्यादा फोन कॉल्स, 800-900 व्हाट्सएप मैसेज और 800 ई-मेल आ चुके हैं। हेल्पलाइन डेस्क पर तैनात अधिकारी लगातार छात्रों तथा विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं।

हर नागरिक को वापस लाया जाएगा घर
यूक्रेन के घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खुद भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे घबराएं नहीं, उन्हें हर हाल में भारत पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को सकुशल वापस लाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *