Site icon NewSuperBharat

मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के द्योतक: सरवीन चौधरी

धर्मशाला / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने दो दिवसीय भनाला छिंज मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सरवीन चौधरी ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक परम्पराओं और सामाजिक सौहार्द के सम्वर्धन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह हम सब का दायित्व है कि हम इन परम्पराओं के सम्बर्धन में अपना यथासंभव सहयोग दें। मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं और इनसे आपसी भाईचारा बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि मेले और उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृति को संजोने और सहेजने को बल मिलता है, साथ ही साथ नई पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं का भी ज्ञान होता है। उन्होंने कहा कि मेलों में खेल प्रतियोगिताओं एवं कुश्तियों के आयोजन से लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ ग्रामीण प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलता है।

सरवीन चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने Budget में हर वर्ग का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 60 यूनिट तक की बिजली खपत के लिए zero billing का निर्णय लिया है, जिससे प्रदेश के लगभग 4.50 लाख बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और पेंशन का लाभ लेने के लिए वार्षिक आय सीमा को मौजूदा 35000 रुपये से बढ़ाकर 50000 रुपये किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना लागू की है जिसके अन्तर्गत केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में शामिल नहीं हो पाने वाले 3.23 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। इन दोनों योजनाओं के सफल संचालन से हिमाचल को देश का प्रथम चूल्हा धुंआमुक्त राज्य घोषित किया गया है।

सरवीन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय को 9000 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6100, आंगनबाड़ी सहायिका को 4700 रुपये, आशा वर्कर्स को 4700 रुपये, सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रुपये, मिड डे मील वर्कर्स को 3500 रुपये तथा वाटर कैरियर शिक्षा विभाग 3900 रुपये प्रतिमाह किया गया है।

इस अवसर पर सरवीन चौधरी ने भनाला में छिंज मैदान में डंगे के निर्माण के लिए 6.50 लाख, स्टेज निर्माण के लिए 2.50 लाख, मेला अखाड़ा में सीढ़ियों के निर्माण के लिए चार लाख तथा मेला कमेटी को 31 हजार रूपये देने की घोषणा की।

सरवीन ने सुनी जनसमस्याएं
  इसके उपरांत सरवीन चौधरी ने भनाला में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा किया।

इस अवसर पर भनाला छिंज मेला कमेटी के प्रधान गगन, ग्राम पंचायत भनाला की प्रधान सुसमा देवी, गोरडा की प्रधान सुनीता देवी, घरोह के प्रधान तिलक राज शर्मा, एडवोकेट दीपक अवस्थी, योग राज चड्ढा, राकेश मनु सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Exit mobile version