Site icon NewSuperBharat

पत्रकार का फेसबुक मैंसेजर हैक कर मांगे पैसे ***दोस्तों को भेजा मैसेज पत्रकार है अस्पताल में गंभीर बीमार


कुल्लू / 23 नवम्बर / गौतम

बैंकों के एकाउंट के नाम पर ठगी के बाद अब हैकर फेसबुक मैसेंजर पर भी पहुंच गए हैं। कुल्लू में एक ऐसा मामला सामने आया है और बरिष्ठ पत्रकार श्याम कुल्वी का फेसबुक मैसेंजर हैक कर पैसे की मांग की गई।

हैकर ने बड़ी चतुराई से मैसेंजर हैक किया और फेसबुक के दोस्तों को मैसेज किया कि उक्त पत्रकार अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार है और इलाज के लिए धन की अति आवश्यकता है। इस मैसेज से रिश्तेदारों व दोस्तों में खलबली मच गई। इस दौरान एक दोस्त ने हैकर के कहने पर 10,000 की राशि डाल भी दी। जब कुछ दोस्तों ने पत्रकार श्याम कुल्वी का हाल जानने के लिए फोन किया तो पता चला कि वह बिल्कुल ठीक है और इस तरह की कोई भी घटना नहीं घटी है। उसके पश्चात जब श्याम कुल्वी ने अपने अन्य दोस्तों को फोन किया तो पता चला कि मैसेंजर से मैसेज आया है। उन्होंने बताया कि उनके एक नजदीकी दोस्त ने पेटीएम नंबर 919724267916 में 10,000 डाल भी दिए। श्याम कुल्वी ने इसकी शिकायत एसपी कुल्लू से की है और थाना कुल्लू में मामला दर्ज भी कर दिया है। उधर एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के मैसेज की छानबीन करें तभी अगला कदम उठाएं।

Exit mobile version