चंबा / 09 नवंबर / न्यू सुपर भारत
व्यय पर्यवेक्षक सरदेंदु कुमार पाण्डे और स्वाति रत्ना ने
बचत भवन चंबा में जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टरों का तृतीय निरीक्षण किया।इस दौरान व्यय पर्यवेक्षकों ने विभिन्न उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को व्यय रजिस्टर में चुनावी खर्च दर्ज करने से संबंधित जरूरी दिशानिर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा , भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल, क्रेडिट प्लानिंग अधिकारी निशांत सहित सहायक व्यय पर्यवेक्षक और उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।