व्यय पर्यवेक्षक ने उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टर का किया निरीक्षण
ऊना / 1 नवंबर / न्यू सुपर भारत
सामान्य विधानसभा चुनावों के दौरान जिला ऊना के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनावी खर्चें पर होने वाले व्यय की निगरानी रखने के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जिला ऊना के लिए व्यय पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह (आईआरएस) को नियुक्त किया गया है।व्यय पर्यवेक्षक ने मंगलवार को जिला परिषद भवन ऊना के हाॅल मंें पांचों विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण किया।
इस मौके पर उन्होंने समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सहायक पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में होने वाले खर्चें का पूरा ब्यौरा व्यय रजिस्टर में दर्ज होने अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि व्यय रजिस्टरों का दूसरा निरीक्षण 6 नवंबर को तथा तीसरा 10 नवंबर को होगा। उन्होंने चुनावा आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों की अनुपालना करने को कहा।