January 9, 2025

व्यय पर्यवेक्षक ने किया ज़िला स्तरीय एम.सी.एम.सी का औचक निरीक्षण

0

सोलन / 30 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

ज़िला में चुनाव प्रक्रिया की देख-रेख को लेकर व्यय पर्यवेक्षक 53-सोलन तथा 54-कसौली निर्वाचन क्षेत्र राम प्रकाश मौर्य और व्यय पर्यवेक्षक 50-अर्की, 51-नालागढ़ तथा 52-दून निर्वाचन क्षेत्र योगेश मिश्रा ने आज सोलन स्थित ज़िला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एम.सी.एम.सी) का औचक निरीक्षण किया।  

इस अवसर पर उन्होंने एम.सी.एम.सी में संचालित एम.सी.एम.सी नियंत्रण कक्ष,  सोशल मीडिया निगरानी कक्ष, समाचार पत्र निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने एम.सी.एम.सी केन्द्र में किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि जताई।व्यय पर्यवेक्षकों ने एम.सी.एम.सी में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इसके उपरांत, व्यय पर्यवेक्षकों ने ज़िला सोलन के दूसरे दौरे के दौरान नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए व्यय निगरानी अत्यंत आवश्यक है।

व्यय पर्यवेक्षक ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों से पूरी सजगता से कार्य करने को कहा तथा सम्बन्धित अधिकारियों को ज़िला में सभी संवेदनशील/अति-संवेदनशील क्षेत्रों में फलाइंइग स्क्वायड को नियमित जांच करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव से सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की शिकायत पर तत्परता के साथ तथा त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।  
उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टियों द्वारा चुनावों पर किए जा रहे

व्ययों की पूरी सजगता के साथ ध्यान रखें। रैलियों के दौरान लगाए जाने वाले होर्डिंग, पोस्टर, कट आउट आदि का पूरा ध्यान रखें तथा क्षेत्र में होने वाली राजनीतिक रैलियां की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नकद, उपहार या शराब आदि के वितरण की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए।चुनाव व्यय पर्यवेक्षकों ने ज़िलावासियों से आग्रह किया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को मत का गलत प्रयोग करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दल-बल व शराब वितरण सम्बन्धी सूचना देने के लिए व्यय पर्यवेक्षक के मोबाईल नम्बर राम प्रकाश मौर्य – 6230752614 तथा योगेश मिश्रा – 9805217263 पर सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *