Site icon NewSuperBharat

भट्टियात के वरिष्ठ वयोवृद्ध नेता गन्धर्व सिंह का निधन ।


चुवाड़ी ( चम्बा ) / 09 दिसम्बर / राजेश्वर बहल . बनीखेत विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे गंधर्व सिंह का सोमवार सुबह निधन हो गया। 87 वर्षीय गंधर्व सिंह कुछ समय से बीमार चल रहे थे, उन्होंने संधारा स्थित अपने आवास पर सोमवार सुबह आखिरी सांस ली। गंधर्व सिंह ने वर्ष 1990 में उस वक्त के बनीखेत विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लडकर कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी को पराजित किया था। उसके बाद वर्ष 2012 में जब उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र का नामकरण भटियात हो गया तो पार्टी से टिकट की डिमांड की,लेकिन बीजेपी ने उनकी जगह विक्रम जरयाल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। गंर्धव सिंह बीजेपी से नाराज हो गए व अनशन पर बैठ गए थे। यही नहीं उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। उसके बाद हालांकि,वह उतने सक्रिय नहीं रह पाए, बीमारी के चलते आज उनका निधन हो गया।

Exit mobile version