ईवीएम मशीनों की मेमरी व टैग हटाने का कार्य शुरु
ऊना / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत
राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशा अनुसार जिला ऊना के शहरी स्थानीय निकायों के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों में प्रयुक्त की गई ईवीएम मशीनों की मेमरी साफ करने और टैग हटाने का कार्य आज शुरू किया गया।
यह जानकारी देते हुए के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मिनी सचिवालय स्थित स्ट्रोंग रूम में कुल 134 वेल्ट यूनिट तथा 134 कंट्रोल यूनिट के टैग हटाने के साथ-साथ मेमरी साफ की जार रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्य वीरवार को पूर्ण कर लिया जाएगा।इस दौरान नायब तहसीलदार निर्वाचन ऊना रणजीत सिंह व नायब तहसीलदार निर्वाचन अंब सुरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।