November 16, 2024

हर घर पोषण व्यवहार की सफलता के लिए सभी का सहयोग अनिवार्य – राजेश्वर गोयल

0


पोषण अभियान जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


बिलासपुर / 30  सितम्बर / एनएसबी न्यूज़

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण अभियान की सफलता के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग अनिवार्य है। यह बात उपायुक्त ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से राजकीय
महाविद्यालय बिलासपुर में पोषण अभियान के अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय वर्कशाप/शिविर में सम्बोधित करते हुए कही।

इससे पूर्व उन्होने उपायुक्त कार्यालय परिसर से पोषण अभियान जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने कहा कि आमजन को पोषण के बारे में अवगत करवाने के उद्देश्य से सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि पोषण माह में राष्ट्रीय पोषण मिशन के लक्ष्यों को पूर्ण करने पर विशेष बल दिया
गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल उद्देश्य किशोर-किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जगरूक बनाना तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है।


उन्होने कहा कि कुपोषण के अभिशाप को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए इस वर्ष पोषण माह को ‘हर घर पोषण व्यवहार’ के रूप में आयोजित किया गया तथा बिलासपुर के सभी लोगों को पोषण के महत्व से अवगत करवाकर जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि पोषण माह के तहत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस आयोजित किए गए। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 6 वर्ष तक के बच्चों
व 11 से 18 वर्ष तक की किशोरियों का स्वास्थ्य संबंधी विशलेषण किया गया तथा उन्हें पोषण की उचित जानकारी प्रदान की गई तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 2 सौ किशोरियों का एचबी. टैस्ट भी गया।


उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता मे जहां जन-जन का सहयोग आवश्यक है वहीं जन प्र्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों, सामाजिक सगंठनों तथा समस्त सार्वजनिक एंव निजि क्षेत्र की समावेशी भागीदारी भी अपेक्षित है। उन्होने इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाने का आग्रह किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला ने पोषण अभियान की विस्तृत जानकारी दी। डा. प्रवीण शर्मा तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी गौरव शर्मा, वंदना, अतुल व दिशा ने कुपोषण को दूर रखने के लिए अपने बहुमूल्य विचार रखे। इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्य रामकृष्ण, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी जयगोपाल शर्मा, सीडीपीओ. नीलम टाडू, नरेन्द्र कुमार के अतिरिक्त काॅलेज स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *