नूरपुर / 18 नवम्बर / पंकज –
सोमवार को आई टी आई नूरपुर में यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स द्वारा युवाओं को नशीले पदार्थो से होने बाले दुष्परिणामों बारे जागरूक करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया ! इस समारोह में नूरपुर के एस डी एम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए !उन्होंने आई टी आई के छात्रों को नशे के दुष्परिणामों बारे अवगत करवाया !
उन्होंने कहा की नशा आज जिस प्रकार हमारी युवा पीढ़ी को अपनी गिरिफ्त में जकड़ता जा रहा है वह एक चिंतनीय बिषय है आखिर क्यों आज सरकार को नशे की रोकथाम के लिए इतने जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत पड़ गई ! उन्होंने कहा की केवल सरकार ,पुलिस और कुछ एक क्लब मिलकर नशे को नहीं रोक सकते बल्कि इस के लिए समाज के हर एक नागरिक को आगे आना होगा तभी हम इस गंभीर समस्या से निजात पा सकते है !
उन्होंने यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा की जिस प्रकार इस क्लब ने एक सप्ताह तक विभिन्न स्कूलों में नशीले पदार्थो से होने बाले दुष्परिणामों बारे युवाओं को जागरूक करने की मुहीम छेड़ी है वो एक सराहनीय पहल है !इस मोके पर क्लब के प्रधान रवि मेहरा ने युवाओं से अपील की कि वह अपने आसपास हो रहे नशे के कारोवार संबंधी जानकारी एस पी ,डी एस पी व टोल फ्री नंबर पर दे सकते है !
जानकारी देने बाले का नाम गुप्त रखा जाता है इसलिए बिना किसी डर के ऐसे लोगो की जानकारी पुलिस को दे ताकि नशे के कारोवारियों पर नकेल कसी जा सके ! इस मोके पर आई टी आई के प्रिंसिपल संजीव सहोत्रा ,आई टी आई का समस्त स्टाफ ,विद्यार्थी व यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स क्लब के सदस्य उपस्थित रहे !
फोटो केप्शन – समारोह में उपस्थित एस डी एम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर व अन्य !