Site icon NewSuperBharat

हर विद्यार्थी बने अच्छा नागरिक: गोविन्द सिंह ठाकुर



मंडी / 21 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने शनिवार को गुरु गोबिन्द सिंह पब्लिक स्कूल मंडी के रजत जयंती एव वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अच्छा नागरिक व बेहतर इंसान बनना हर विद्यार्थी के जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।    
गोविन्द सिंह ठाकुर ने बताया कि इस विद्यालय की नींव कारसेवा मंडी के भूतपूर्व चेयरमैंन संत बाबा लाभ सिंह ने रखी थी। समाजसेवाके प्रति उन्होंने अनेक बेहतरीन कार्य किए हैं और यह विद्यालय उनकी समाज हितैषी सोच का ही परिणाम है।



बर्बादी की ओर ले जाता है नशा  
उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ उपस्थित जनसमूह से भी आग्रह किया कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए हम सभी को एकजुट होकर नशे की बुराई के खिलाफ लड़ना होगा। उन्होंने कहा नशे से ग्रस्त व्यक्ति अपने साथ साथ पूरे परिवार को बर्बादी की ओर ले जाता है। इसलिए हम सभी को इस समस्या से सचेत रहने और निराकरण के लिए मिलकर प्रयास करने की नितान्त आवश्यकता है।



वन बचाओ भी और लगाओ भी    
 उन्होंने कहा कि वन हमारी अमूल्य धरोहर हैं। प्रत्येक प्रदेशवासी को वन सम्पदा के सरंक्षण के लिए योगदान देना चाहिए। साथ-साथ अपने जीवनकाल में पौध रोपण अवश्य करना चाहिए। न केवल पौधरोपण बल्कि लगाए गए पौधों को जीवित रखने के लिए भी भरसक प्रयास करनेचाहिए।

????????????????????????????????????


फिट इंडिया हिट इंडिया  
गोविन्द ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए फिट इंडिया हिट इंडिया मूवमैंट के संकल्प को आत्मसात करते हुए हम सभी को अपने रोज की रूटीन से कुछ समय निकालकर अपने स्वास्थ्य के लिए रहना चाहिए। हम सभी फिट होंगे तभी हम अपनेसभी कार्य समय पर निपटा सकेंगे।  
मंत्री ने इस मौके पर शैक्षणिक व खेलकूदगतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कृत भी किया । उन्होंने स्कूल प्रबन्धन को एक लाख रूपए देने की भी घोषणा की।  
  इससे पूर्व गोविन्द सिंह ठाकुर ने

अन्तर्राज्यीयबस अड्डे मंडी का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को परिसर मंे स्वच्छता बनाए रखनेके निर्देश दिए। उन्होंने पार्किग सुविधाओं का जायजा भी लिया।  
   स्कूल प्राचार्य अंजू शर्मा ने स्कूल की वार्षिकरिपोर्ट पढ़ने के साथ-साथ स्कूल में चली रही विभिन्न शैक्षणिक व खेलकूदगतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बाल दिवस केअवसर स्कूल के  स्कॉउट्स एंड गाईड्स के 6 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति जी से मिलने का मौका मिला जोकि स्कूल के लिए गर्वकी बात है। वर्ष 2018-19 में स्कूल का वार्षिक परिणाम शत प्रतिशतरहा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भरपूर मनोरंजन भी किया ।  


  इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह,भाजपा मण्डलाध्यक्ष मनीष कपूर, नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर, पूर्वविधायक कन्हैया लाल ठाकुर, गुरू गोबिन्द सिंह स्कूल के चेयरमैन संत बाबा हरभजनसिंह, गुरूद्वारा सभा नेरचौक के प्रधान सरदार सिंह, कार सेवा गुरूद्वारा मंडी के प्रधानमनप्रीत सिंह, भूतपूर्व प्रधान महेन्द्र पाल सिंह, प्रीतपाल सिंह, आरटीओ संत राम शर्मासहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version