January 9, 2025

सडक़ हादसे रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं : जगदीश शर्मा

0

फतेहाबाद / 15 सितंबर / न्यू सुपर भारत

स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारी हर जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सडक़ हादसों में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जानी चाहिए।

इसके अलावा यातायात पुलिस नागरिकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करें। इसके साथ-साथ वाहन चालक भी यातायात नियमों की पालना करें। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी व समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि आमजन मानस को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर दुपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति हेमलेट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि यातायात नियमों की अहवेलना करने वालों के चालान किए जाएं।  

उपायुक्त श्री शर्मा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सडक़ हादसों की वजह से परिवार के किसी भी सदस्य की यदि असमय मौत हो जाती है, तो उसका पूरा परिवार बिखर जाता है। इसके साथ-साथ यदि परिवार का मुखिया सडक़ हादसे की वजह से इस दुनिया से चला जाता है तो उसके पीछे बच्चों के पालन-पोषण में भारी समस्या बनती है। एक तरह से परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट जाता है।

ऐसे में हमें लोगों का जीवन बचाने का कार्य करना है। उन्होंने विशेषकर लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड व संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर दौरा कर सडक़ों की स्थिति को जाने और यदि कहीं सडक़ों पर गड्डे बने हों तो उनको तुरंत प्रभाव से दुरूस्त किया जाएं, ताकि गड्डों की वजह से कोई हादसा न हो। उपायुक्त ने कहा कि अकसर सडक़ हादसे ओवर स्पीड, गलत ढंग से ओवर टेक या फिर सडक़ पर बने गड्डों से होते हैं। इसलिए सडक़ निर्माण संबंधित विभागों व यातायात पुलिस को इन सभी बातों पर गौर करना होगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिला की सडक़ें वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित होनी चाहिए। आम मार्गों एवं राजमार्गों से संबंधित विभाग अपनी-अपनी सडक़ों के रखरखाव का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिला में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात स्थिति में सुधार के लिए सडक़ों को वाहन चालकों के लिए सुरक्षित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस व समाजसेवी संगठनों के सहयोग से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए।

सडक़ पर यातायात में बाधक बन कर खड़े वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए वाहन चालक अपनी गाडिय़ों को शहर के मेन रोड पर पार्क ना करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शहर में बनी मल्टीपर्पज पार्किंग व अन्य पार्किंग में वाहनों को खड़ा करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, रतिया के एसडीएम डॉ. वीरेंद्र सिंह, फतेहाबाद के एसडीएम राजेश कुमार, नगराधीश सुरेश कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ अमित कुमार, डीएसपी सुभाष बिश्रोई, डीएफओ राजेश कुमार, नप ईओ ऋषिकेश चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *