27 दिसम्बर से पहले प्रदेश में हर घर में होगा अपना गैस कनेक्शन ***1300 करोड़ से हमीरपुर-धर्मपुर-कोटली-मंडी नेशनल हाईवे होगा चकाचक : महेन्द्र सिंह ठाकुर
मंडी, 16 दिसम्बर,पुंछी :
मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के दिशा-निर्देशानुसार 27 दिसम्बर को प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने से पहले प्रदेश में कोई भी परिवार घरेलू गैस कनेक्शन से वंचित नहीं रहेगा । हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के जरिए हर गृहिणी के पास अपना गैस कनेक्शन होगा। यह जानकारी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने सोमवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के तहत कुमाहरडा गांव में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को 40 निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित करने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में 1569 गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे।
73 लाख से बने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का किया उद्घाटन
इससे पहले महेंद्र सिंह ठाकुर ने बनेहरडी में 73 लाख रुपए की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का उद्घाटन तथा 45 लाख से बनने वाली विश्राम गृह की दूसरी मंजिल का शिलान्यास किया। सिंचाई मंत्री ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बनेहरडी, बाल्हड़ा, कुल्हाण, झरेड़ा, लुधियाणा, कोठी, डुघा कुमाहरडा, अप्पर कुमाहरडा, सिंहन, पैहड, धयाली और हयोलग गांव में जनसमस्याएं सुनीं और उनका मौके पर निपटारा भी किया । उन्होंने सभी जगह जनसभाओं को सम्बोधित भी किया।
खाला क्षेत्र के लिए 120 करोड़ की पेयजल योजना
सिंचाई मंत्री ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही 120 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल योजना से खाला क्षेत्र की सात पंचायतों को बेहतर पेयजल सुविधा मिल जाएगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के लोगों की कठिनाईयों की ओर विशेष ध्यान है तथा जल्दी ही मुख्य मंत्री विभिन्न बड़ी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने के लिए धर्मपुर क्षेत्र में आएंगे।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर-धर्मपुर-कोटली-मंडी नेशनल हाईवे के लिए 1300 करोड़रुपए स्वीकृत हो चुके हैं तथा इस सड़क मार्ग पर डबल लेन बनने के उपरांत लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिल पाएगी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाएं लोगों को समर्पित की जा चुकी हैं और कुछेक बड़ी योजनाएं शीघ्र बन कर तैयार हो जाएंगी जिससे धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के लोगों को हर समय स्वच्छ पेयजल मुहैया होगा ।
उन्होंनें धर्मपुर क्षेत्र के लुधियाणा गांव के निवासी नरेश कुमार को सहायता के तौर पर 30 हजार रुपए देने की घोषणा की । नरेश कुमार के पिता की पिछले दिनों लेह क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा में मृत्यु हो गई थी व माता इस सदमे में स्वर्ग सिधार गईं।
विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को सलाम
सैनिक कल्याण मंत्री ने विजस दिवस के उपलक्ष्य पर शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 में पाकिस्तान के विरूद्ध ऐतिहासिक युद्ध में मिली विजय भारतीय सेना के शौर्य व शक्ति का अनुपंम उदाहरण है। पूरा देश भारतीय सैनिकों का ऋणी है, जो देश की सीमाओं को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए दिन-रात सजग प्रहरी की भूमिका निभा रहे हैं।
महेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय सेनाओं में हिमाचल प्रदेश के वीर सैनिकों ने अतुलनीय साहस, देशभक्ति और कर्तव्य परायणता के मामले में हमेशा उम्दा मिसाल कायम की है और प्रदेश तथा देश का नाम रोशन किया है।