रामायण के हर किरदार से मिलती है कोई न कोई सीख : राकेश महाजन
राम भगवान के वनवास के दृश्य में कलाकारों ने अपने अभिनय से हर आँख कर दी नम
नूरपुर (पंकज )
-राजा साहिब रामलीला व दशहरा क्लब के अध्यक्ष राकेश महाजन ने बीती रात रामलीला में राम भगवान के वनवास पर कहा कि रामायण के हर किरदार से कुछ न कुछ सीख अवश्य मिलती है
उन्होंने कहा की आज के युग में जिस तरह भाई भाई का दुश्मन बना हुआ है वही राम राज्य में लक्ष्मण सभी सुख सुवधाओं को छोड़ कर भाई संग जंगलो में साथ जाने को तैयार हो गए !,वही सीता माता भी पतिव्रता नारी का फर्ज निभाते हुए पति संग वनवास पर साथ जाने को तैयार हो गई ! राजा साहिब रामलीला व दशहरा क्लब के सदस्यों ने आज राम लीला में राम वनवास के समय सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से लोगो को दांतो तले ऊँगली दवाने को मजबूर कर दिया ! राम के वनवास वाले दृश्य में ना केवल अयोध्या में हर आँख नम थी बल्कि कलाकारों ने अपने अभिनय से पंडाल में उपस्थित हर आँख नम कर दी !
फोटो केप्शन – रामलीला क्लब के सदस्य अध्यक्ष राकेश महाजन के साथ सयुंक्त चित्र में !