Site icon NewSuperBharat

संविधान दिवस पर राजकीय महाविद्यालय ऊना में कार्यक्रम का आयोजन

संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्यों का पालन भी आवश्यकः एसडीएम

ऊना / 26 नवंबर / राजन चब्बा

संविधान को अपनाने के 70 वर्ष पूरा होने के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय ऊना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने की। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि हमें अपने मौलिक अधिकारों के साथ-साथ संविधान में प्रदान किए गए कर्तव्यों के बारे में भी सोचना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मना रही है क्योंकि इसी दिन 1949 में संविधान को अपनाया गया था और बाद में 26 जनवरी, 1950 को यह लागू हुआ था, जहां से भारत की एक गणतंत्र के रूप में शुरुआत हुई थी। उन्होंने संविधान बनाने में डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए एक दूरदर्शी व महान नेता बताया। कार्यक्रम में सहायक न्यायवादी प्रमोद नेगी ने कॉलेज के विद्यार्थियों को संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि एक राष्ट्र, समाज या समुदाय में संविधान का क्या महत्व होता है। साथ ही राजकीय महाविद्यालय ऊना की सहायक प्रोफेसर डॉ. रितु सोनी ने बताया कि 26 नवंबर को हर वर्ष देश भर में संविधान दिवस मनाया जाता है। दुनिया भर के तमाम संविधानों को बारीकी से परखने के बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया था और 26 नवंबर 1949 को इसे भारतीय संविधान सभा के समक्ष लाया गया। इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपना लिया।

 प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए पुरस्कार

संविधान दिवस पर एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल ने उपस्थित सभी व्यक्तियों को शपथ दिलाई और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। लघु नाटिका प्रतियोगिता में पलक शर्मा, पारुल शर्मा, अंचल, निशा, अंजलि, नेहा तथा सोनू विजेता रहे। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में पहले स्थान पर श्वेता व अंजलि, दूसरे स्थान पर कंचन व ऋतिका तथा तीसरे स्थान पर रुखसान रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता में पहले स्थान पर शिल्पा धीमान, दूसरे स्थान पर प्रियंका देवी तथा तीसरे स्थान पर अंचल रहीं। इससे पहले संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमार तथा कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. त्रिलोक चंद सहित कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।-00-

Exit mobile version