Site icon NewSuperBharat

चार दिन बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ़्त से बाहर ।

फतेहपुर / 2 जनवरी / रीता ठाकुर

चार दिन बीत जाने के बाद भी पंजाब क्षेत्र से सटे खटियाड़ के धनी राम के हत्यारे फतेहपुर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं । बता दें बीती 29 दिसम्बर की देर शाम पंजाब के हाजीपुर क्षेत्र के पांच युबक खटियाड़ में मछली खाने आये थे । जिनकी बाद में पैसों के लेनदेन पर दुकानदार के साथ बहस बाजी हो गई । जोकि मारपीट तक उतर आई ।

शोर सुनकर स्थानीय लोग जब इकट्ठा हुए तब पंजाबी युबक डर गए ब बिना पैसे दिए गाड़ी में भागने लगे इतने में दुकानदार धनी राम पैसे माँगने के लिये सामने आया तब युबकों ने उसे गाड़ी से कुचलकर काफी दूर तक घसीट डाला आखिरकर करीब 72 बर्षीय बुजुर्ग दुकानदार की मौत हो गई। जिसकी जानकारी तुरन्त पुलिस को दी गई ।

पुलिस ने भी तबरित कारबाई करते हुए आरोपियों के घर से गाड़ी को तो बरामद कर लिया । लेकिन खुद भाग निकले । जिन्हें पकड़ने के लिये फतेहपुर पुलिस ने भी दिन रात एक कर दिया लेकिन अभी तक उन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है ।

थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा ने बताया हत्यारों के आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । वहीं पुलिस की अलग -अलग टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है ।

Exit mobile version