December 26, 2024

पोषण माह और कोरोना टिकाकरण पर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

0

शिमला / 14 सितंबर / न्यू सुपर भारत

कोविड टीकाकरण और पोषण के प्रति लोगों को जागरुक करने के मकसद के अंतर्गत भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो (एफओबी) का चार दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम जारी है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 14 सितंबर को शिमला स्थित आरकेएमवी कॉलेज में कोरोना टीकाकरण और पोषण माह विषय पर पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अपनी कलाकृतियों के माध्यम से छात्राओं ने कोविड से बचने के उपाय बताए और सही पोषण क्या है इसके बारे में निबंध लिखा।

इस जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत एफओबी शिमला के कलाकारों ने आरकेएमवी कॉलेज में नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं और लोगों को कोरोना टीकाकरण और बच्चों , गर्भवती व स्तनपान करनवाने वाली महिलाओं को सही पोषण देने के प्रति जागरूक किया। कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से लोगों को संदेष दिया कि वह बढ़चढ़ कर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मु्फ्त टिकाकरण अभियान में भाग लें, कोरोना से बचने के लिए उचित व्यवहार अपनाएं और बच्चों और महिलाओं को सही और संतुलित पोषण दें।

एफओबी शिमला के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी श्री अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि ये जागरूकता अभियान दिनांक 13 सितंबर से 16 सितंबर से आयोजत किया जा रहा है। 15 सितंबर को पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया जाएगा व कोरोना टीकाकरण व पोषण अभियान पर विषेज्ञयों द्वारा जानकारी सांझा की जाएगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *