31 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
अपने साथी सूअर को बचाने के लिए दूसरा सूअर आ जाता है अपने परिवार के लिए सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी काफी प्रोटेक्टिव होते हैं। जानवर अपने बच्चों या फिर परिवार को बचाने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं।भालू को इस बात का दूर-दूर तक कोई अंदेशा नहीं था।
सुअर सिर से भालू को ढकेलता है, इसी बीच बाड़े के अंदर बने एक छोटे से कमरे में से दूसरा सुअर बाहर आता है और भालू पर हमला बोल देता है. दूसरे सुअर को देखकर जैसे भालू की सिट्टी-पिट्टी ही गुल हो जाती है. वीडियो को देखकर भालू के डर का अंदाजा लगाया जा सकता है