December 25, 2024

सीधे नल से पानी पीते दिखा हाथी, देखकर IFS अफसर भी हुए हैरान, बोले- ‘ये भी शहरी बन गया है…..

0

04 अगस्त / न्यू सुपर भारत /

ये वीडियो भुवनेश्वर के पास भरतपुर के जंगल का है, जहां पर ये हाथी है. चूंकि जंगल शहर से घिरा है, इस वजह से हाथी भी शायद शहरी हो गया है और अब वो सीधे नल से ही पानी पी ले रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नल से पानी लगातार बह रहा है. हाथी अपनी सूंड सीधे धार में लगाता है और पानी पीने लगता है. पानी पीकर फिर वो वहां से चला जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *