December 22, 2024

बिना अंदर घुसे ATM उखाड़ ले गए चोर, देखे वीडियो….

0

23 अगस्त / न्यू सुपर भारत /

वायरल सीसीटीवी फुटेज दुकान में लगी एक एटीएम मशीन की है। वीडियो में एक JCB मशीन गेट तोड़ता हुआ एटीएम के अंदर पहुंचता है। इसके बाद जेसीबी को कंट्रोल कर रहा शख्स एटीएम मशीन को तोड़ने लगता है और क्लिप के अंत में वो उसे उखाड़कर अपने साथ बाहर की ओर ले जाता है। चोरी करने का यह मार्डन तरीका तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सोच रहा हूं मैं भी 15-20 बुलडोजर खरीद लूं. बहुत काम के हैं. एक यूजर ने लिखा कि जेसीबी ऑपरेटर को कॉन्ट्रेक्टर ने कहा कि बैंक औऱ एटीएम बंद है सैलरी नहीं दे सकता तो वो एटीएम ही ले गया. एक अन्य ने लिखा कि भई दिमाग तो गजब का ही लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *