13 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
7वीं कक्षा के बच्चे राकेश ने स्कूल से छुट्टी के लिए जो एप्लीकेशन लिखी उसमें उसने पहले तो एप्लीकेशन लिखने के सभी रूल फॉलो किए हैं, इसके बाद राकेश ने मैडम को सिर्फ ये कहा…”डियर मैम, मैं स्कूल नहीं आऊंगा, नहीं आऊंगा, नहीं आऊंगा. धन्यवाद. आऊंगा ही नहीं मैं.” परेशानी की इंतेहा ये हो गई कि राकेश ने जाते-जाते भी टीचर को याद दिलाया कि वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक छुट्टी की एप्लीकेशन को राकेश नाम के 7वीं कक्षा के बच्चे ने लिखा है. ऐसा लगता है कि बच्चा स्कूल आने से काफी ज्यादा तपा हुआ है और उसे किसी कॉर्पोरेट एम्पलॉई की तरह रात दिन होमवर्क देकर घिसा जा रहा है. उसमें खुद को शांत रखने के भाव बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं और न ही वो टीचर से किसी तरह की बहस करने में यकीन करता है. इन सभी को मद्देनजर रखते हुए राकेश ने ऐसी एप्लीकेशन लिखी कि उसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया.