Site icon NewSuperBharat

एक तरफ खाई तो दूसरी तरफ से आ गया हाथी……..

03 अगस्त / न्यू सुपर भारत /

‘एक तरफ कुआं- दूसरी तरफ खाई’ जैसी कहावत याद आ गई। दरअसल इस सड़क के एक तरफ खाई नजर आ रही है। और दूसरी तरफ एक हाथी तेज रफ्तार में जा रहा है। बीच में फंसे लोग हाथी और खाई को देखकर घबराते नजर आ रहे हैं।

इस स्थिति में फंसे लोग बेहद घबराए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग हाथी से जान बचाने के लिए कार से उतरकर छिपकर खड़े हो गए हैं। क्लिप में एक शख्स हाथी की नजरों से बचने के लिए गाड़ी को साइड से दबाकर रखने के लिए कह रहा है। हालांकि इस पूरे क्लिप में हाथी शांति से सीधे अपने रास्ते निकल जाता है और सभी यात्री सुरक्षित रहते हैं।

एक तरफ खाई तो दूसरी तरफ से आ गया  हाथी, जाम में फंसे लोगों......
Video : पेपर में 'रश्क-ए-कमर’ और नि लाके 3 पेग बल्लिये  गाना लिख, लगाई पास करने की गुहार
Exit mobile version