Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के तहत प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निवारण करें सुनिश्चित – श्रीकांत बाल्दी


समीक्षा बैठक में जिला में चल रहे विकास कार्यों की ली फीडबैक


बिलासपुर / 24 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार श्रीकांत बाल्दी
ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों
की फीडबैक ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों को विकास कार्यों में तीव्रता
लाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को प्रत्येक सुविधा मिल सके।

उन्होने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश
में इस योजना के तहत लोक निर्माण, डीआरडीए., आईपीएच., विद्युत तथा पुलिस
विभाग से सम्बन्धित अधिक शिकायतें प्राप्त हुई है। उन्होने बताया कि जिला
बिलासपुर से भी इन्हीं विभागों से सम्बन्धित शिकायतंे प्राप्त हुई है।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के
तहत लोगों से प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध निवारण करना सुनिश्चित
करें ताकि लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होने अधिकारियों
से इस योजना की फीडबैक ली तथा योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए
सुझाव भी मांगें।


उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना प्रदेश के युवाओं के लिए
रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए बेहतर योजना है। उन्होने
बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को 30 प्रतिशत तथा पुरूषों को 25
प्रतिशत उपदान के रूप मंे प्रदान की जा रही है। उन्होने बताया कि जिला
में निर्धारित लक्ष्य 250 के तहत 217 मामले बैंकों को भेजे गए जिसमें से
25 मामले बैंको द्वारा स्वीकृत किए गए। उन्होने उपायुक्त को निर्देश देते
हुए कहा कि शीघ्र ही बैंकों और सम्बन्धित विभागों के साथ विशेष बैठक का
आयोजन करें तथा बैंक अधिकारियों को ऋण मामलों को प्राथमिकता के आधार पर
निपटाने के उचित दिशा निर्देश दें ताकि अधिक से अधिक युवावर्ग इस योजना
का लाभ लेकर अपने लिए रोजगार के साधन पैदा कर सके।


गृहिणी सुविधा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने बताया कि जिला में
उज्जवला योजना के तहत 14 हजार 461 तथा गृहिणी सुविधा योजना के तहत 9 हजार
451 निशुल्क गैस कुनैक्शन वितरित किए जा चुके है। उन्होने बताया कि इन
दोनों योजनाओं में जिला में कुल 407 गैस कुनैक्शन वितरित करना शेष है।
उन्होने कहा कि डीएफएससी और प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि 31 अक्तूबर तक
पूर्ण जिला को इस योजना के तहत कवर किया जा सके। एम्स निर्माण कार्य की
समीक्षा करते हुए उन्होने बताया कि निर्माण कार्य 11 प्रतिशत पूर्ण हो
चुका है और जनवरी 2020 तक आयुष विभाग की ओपीडी आरम्भ कर दी जाएगी।


उन्होने एम्स में पर्याप्त मात्रा में विद्युत और पानी की आपूर्ति के लिए
आईपीएच और विद्युत विभाग को शीघ्र डीपीआर भेजने के निर्देश दिए।  उन्होने
बताया कि जिला में बन रहे हाईड्रो ईंजिनियरिगं काॅलेज का निर्माण कार्य
25 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, आगामी वर्ष तक इसका कार्य पूरा करना
प्रस्तावित है। उन्होने रेलवे लाईन कार्य की समीक्षा करते हुए बताया कि
रेलवे लाईन में बनने वाली 17 टनलों में से 7 टनलों का निर्माण कार्य
आरम्भ कर दिया गया है। उन्होने बताया कि फोरलेन के कार्य में गरामोडा से
कैंचीमोड तक के कार्य अवार्ड कर दिया गया है तथा कैंचीमोड से डैहर तक
टैंडर आमंत्रित कर लिए गए है और शीघ्र ही कार्य अवार्ड कर दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस सम्बन्ध में 1 और 14 अक्तूबर को एनएचएआई. के
अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठकें की गई तथा लोनिवि., आईपीएच तथा विद्युत
विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फोरलेन के कार्य से बाधित हुई
योजनाओं के बारे में एनएचएआई. को शीघ्र अवगत करवाएं ताकि लोगों मूलभूत
सुविधाएं शीघ्र मिल सके।’


उन्होने बताया कि लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही हिमकेयर
तथा आयुष्मान भारत योजना लाभकारी सिद्ध हो रही है। उन्होने बताया कि जिला
में 11 स्वास्थ्य संस्थान सूचीबद्ध किए गए है। उन्होने बताया कि जिला में
हिमकेयर योजना के तहत लगभग 19 हजार लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए है
तथा लगभग 47 हजार आयुष्मान योजना के कार्ड बनाएं गए है। उन्होने कहा कि
जिला में पर्यटन की आपार सम्भावनाएं है। उन्होने कहा कि पर्यटकों को
आकर्षित करने के लिए पैराग्लाईडिंग, पैरासिंलिंग गतिविधियों को विकसित
करना होगा ताकि बाहरी राज्यों से पर्यटक आकर्षित हों, इसके लिए उन्होने
प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए। जिला के गोविंद सागर में जलमग्न हुए
मंदिरों की भी समीक्षा की जिस पर उपायुक्त ने बताया कि जलमग्न मंदिरों को
कोसरिंया में स्थानातरिंत करने के लिए ईओआई से प्राप्त दो प्रस्तावों को
सरकार को प्रस्तुत कर दिया है। उन्होने बताया कि भूमि हस्तातरणं का प्रकण
राजस्व विभाग द्वारा सरकार को भेज दिया गया है।


इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने श्री नैना देवी जी को धार्मिक
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भी मुख्य सचिव से चर्चा की।
उन्होने बताया कि श्री नैना देवी जी को श्वेत नगरी के रूप में विकसित
किया जाएगा, जिसमें देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर
सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएगें। उन्होने बताया कि श्री नैना
देवी जी में श्रद्धालु पर्यटकों के लिए म्युजियम, लाईट एंड सांउड के
अतिरिक्त सरकुलर रोड और एक्सलेटर जैसी सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास
किए जाएगें।
इस अवसर पर एडीएम विनय धीमान, एएसपी भागमल, एसडीएम नरेन्द्र कुमार, सीएमओ
प्रकाश दडोच, डीएफओ. सरोज भाई पटेल के अतिरिक्त सम्बन्धित वि

Exit mobile version