Site icon NewSuperBharat

आईटीआई बंगाणा में रोजगार मेला 4 सितंबर को

ऊना / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बंगाणा स्थित डुमखर में 4 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी, ऊना अनिता गौतम ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रदेश व प्रदेश के बाहर की कई कंपनियां भाग ले रही हैं जिनके द्वारा कुशल व अकुशल कामगारों का चयन किया जाएगा। 

अनिता गौतम ने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 4 सितंबर को प्रातः 10 बजे राजकीय आईटीआई, बंगाणा स्थित डुमखर में पहुंचकर इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपनी औद्योगिक इकाई के लिए कामगारों का चयन करने के इच्छुक नियोक्ता रोजगार मेला में भाग लेने के लिए जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क करना सुनिश्चित कर लें।

Exit mobile version