Site icon NewSuperBharat

मतदान के दिन सभी सरकारी और निजी संस्थानों-प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को मिलेगा अवकाश

हमीरपुर / 11 नवंबर / न्यू सुपर भारत

 विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत 12 नवम्बर यानि मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि इस संबंध में पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं।उन्होंने बताया कि मतदान के दिन 12 नवंबर को जिला के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, शिक्षण व औद्योगिक संस्थानों, अन्य निजी संस्थानों और समस्त प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए अवकाश रहेगा। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए भी यह पेड अवकाश होगा।

इसके अतिरिक्त निर्वाचन क्षेत्र से बाहर या राज्य से बाहर रहने वाले उन व्यक्तियों, जिनके नाम मतदाता सूचियों में दर्ज हैं, को भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए विशेष अवकाश देय होगा। निजी संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए भी मतदान के लिए अवकाश देय होगा।

Exit mobile version