January 11, 2025

नाहन में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य के लिए नवाजे कर्मचारी

0

नाहन / 07 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नाहन में आज प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को अध्यक्षा जिला परिषद सीमा कन्याल ने सम्मानित किया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने दी।


इस अवसर पर नाहन खण्ड से आंगनबाडी कार्यकर्ता नारदा देवी, बबीता मन्जु ठाकुर, व आंगनबाडी सहायिका सुनीता देवी, ताजवीर कौर, रोशनी को सम्मानित किया जबकि शिलाई ब्लाक से नीलम, आशा, सुनीता देवी आंगनबाडी सहायिका तारा देवी, जानकी व निर्मला देवी, इसी प्रकार राजगढ ब्लॉक से बबली चंदेल, चचंल व बाला आंगनबाडी सहायिका नारदा, पुष्पा, सत्या और पांवटा ब्लॉक से ममता मदान, सुनीता देवी, रामप्यारी आंगनबाडी सहायिका नरेन्द्र कौर, संध्या देवी, सुनीता देवी तथा पच्छाद ब्लॉक से सुदेश शर्मा, नीमा, बृजबाला व आंगनबाडी सहायिका सुमन देवी, सुमन, नीता देवी इसके अतिरिक्त संगडाह ब्लॉक से इन्दिरा देवी, वन्दना व सुमित्रा आंगनबाडी सहायिका

जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कनयाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मजदूरी की क्षति के बदले गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को नकद राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किया जाता है। ताकि महिला के पहले जीवित बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त विश्राम मिल सके। उन्होंने बताया कि इस प्रोत्साहन राशि से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना योजना का मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताएं तीन किस्तों में 5000 रूपये वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।

इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सतोष गुप्ता, सुनील कुमार, रुपेश तोमर व जिला समन्वयक शिप्ला चौहान, जिला कार्यक्रम सहायिका प्रियंका अग्रवाल सहित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *