धर्मशाला / 25 मई / न्यू सुपर भारत
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ‘निपुण भारत व निपुण हिमाचल मिशन’ के तहत विद्यार्थियों में भाषा तथा गणित के मूलभूत ज्ञान को विकसित करने पर विशेष बल दिया जाएगा इस मिशन के माध्यम से सन 2026-27 तक तीसरी कक्षा के अंत तक छात्र को पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की बेहतर क्षमता भी विकसित होगी।
यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बुधवार को धर्मशाला के जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र में जिला स्तरीय निपुण भारत व निपुण हिमाचल संचालन समिति की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उपायुक्त ने निपुण हिमाचल मिशन के तहत केंद्र के मुख्य शिक्षकों तथा शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण के डैश बोर्ड का निरीक्षण भी किया तथा सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि यह मिशन नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आरंभ किया गया है। निपुण भारत व निपुण हिमाचल योजना के माध्यम से बच्चे संख्या, माप और आकार के क्षेत्र के तर्क को भी समझ पाएंगे। इसके साथ ही बच्चों के शैक्षणिक सुधार का मूल्यांकन की निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के उपरांत उपायुक्त ने डाइट के प्रशिक्षण हॉल, कक्षाओं का भी निरीक्षण किया।
इस वैठक में संचालन समिति के सदस्य सचिव डाइट प्राचार्य विनोद चौधरी, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी संजय ठाकुर, पार्षद अनुज धीमान, डॉ. गुरमीत कटोच, जिला समन्वयक डॉ. जोगिन्द्र सिंह, निशा कटोच, भारती पाठक, उपस्थित रहे।